बागेश्वर, अगस्त 29 -- बैजनाथ रेंज के अंतर्गत अणा गांव में गुलदार ने एक दुधारू गाय को निवाला बना लिया है और एक बछिया को पंजा मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। गांव अणा में गुरुवार की रात गुलदार ने राजन सिंह नेगी की गाय को निवाला बना लिया और बहादुर राम की बछिया को पंजा मार गम्भीर रूप से घायल कर दिया है। घटना के संबंध में पूर्व प्रधानाचार्य सुंदर सिंह बिष्ट पूर्व बीडीसी सदस्य आनंद बिष्ट ,दौलत सिंह, देवेंद्र सिंह किरमोलिया गुसाई राम ने वन क्षेत्राधिकार बैजनाथ को जानकारी दी। वन विभाग की टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। सहमे ग्रामीण ने वन विभाग से गुलदार को पकड़ने के लिए शीघ्र पिंजरा लगाने की मांग की है। गांव के आनंद बिष्ट जिला पंचायत सदस्य भास्कर बोरा ने डीएफओ बागेश्वर से गांव में पिंजरा लगाने की मांग की है और वन विभाग से गांव में ग्रस्त करने ...