लखीसराय, मई 21 -- लखीसराय, एक प्रतिनिधि। बिहार कुम्हार प्रजापति समन्वय समिति जिला शाखा लखीसराय के बैनर तले 25 मई को पटना मिलर हाई स्कूल में होने वाले प्रजापति हुंकार रैली की सफलता को लेकर गांव का भ्रमण किया गया। इस दौरान ज्यादा से ज्यादा समाज के लोगों को हुंकार रैली में पहुंचकर अपने हक के लिए आवाज बुलंद करने का आहवान किया गया। इस दौरान संघ के नेता कपिलदेव पंडित, राजेंद्र पंडित, अमरजीत प्रजापति, महेंद्र पंडित मंगलवार को गुणसागर, बिछवे, खुटुकपार, पचाम, गोहरी, सिंगारपुर, घोषीकुंडी गांव में जाकर समाज के लोगों से पटना चलने की अपील किया। उन्होंने कहा कि 25 मई को पटना मिलर हाई स्कूल के मैदान में प्रजापति हुंकार रैली को सफल बनाना है। जिला कार्यकारिणी के लोगों ने एक होकर सभी लोगों ने कहा चाहे जैसे भी हो हम लोग हजारों की संख्या में पटना में मिलर हा...