सिद्धार्थ, सितम्बर 19 -- ककरहवा। मोहाना थानाध्यक्ष रोहित कुमार उपाध्याय ने गुरुवार को मातहतों व चौकीदारों के साथ थाना सभागार में बैठक की। कहा कि कस्बों व गांवों में दिन व रात गश्त कर गतिविधियों पर नजर रखें। उन्होंने कहा कि बॉर्डर क्षेत्र में पड़ने वाले सभी गांवों व कस्बों में ग्रामीणों द्वारा चोर-चोर हल्ला आदि सुनने को मिल रहा है। इससे ग्रामीण परेशान हो जा रहे हैं। इस पर नजर रखते हुए सभी लोग अंकुश लगाएं। अपने-अपने क्षेत्र के गांवों व कस्बों में गश्त कर शांति व्यवस्था बनाते हुए सभी गतिविधियों पर नजर रखें।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...