गिरडीह, मई 5 -- गांडेय। गांडेय प्रखंड के बरमसिया 1, अहिल्यापुर, बुधुडीह, रसनजोरी समेत विभिन्न पंचायतों के विभिन्न गांवों में रविवार को सूर्याही पूजा का आयोजन किया गया। इस क्रम में श्रद्धालुओं ने भगवान सूर्य की आराधना की। साथ ही भगवान को जल अर्पित किया। इस क्रम में अहिल्यापुर में आयोजित सूर्याही पूजा में झामुमो के जिलाध्यक्ष संजय सिंह और जिला महासचिव महालाल सोरेन भी पहुंचे और प्रसाद ग्रहण किया। इस क्रम में जिलाध्यक्ष स्थानीय ग्रामीणों से मिले और ग्रामीणों की समस्यायों के समाधान का आश्वासन दिया। जिला अध्यक्ष ने ग्रामीणों को राज्य सरकार की कई जनकल्याणकारी योजनाओं के विषय में जानकारी दी और ग्रामीणों को लाभ लेने की बात कही। मौके पर टुना सिंह, पिंटू हाजरा सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...