गोंडा, मई 14 -- रामापुर। स्वच्छ भारत मिशन के जिला समन्वयक अभय प्रताप सिंह रमन ने कटरा बाजार विकास क्षेत्र के कई गांवो में स्वच्छता की हकीकत जानने के लिए भ्रमण किया। ग्राम पंचायत चुर्रा मुर्रा के पंचायत भवन में अव्यवस्था देखकर उन्होंने असंतोष जाहिर किया। और सार्वजनिक शौचालय का भी निरीक्षण किया। रामापुर ग्राम पंचायत व व राजगढ़ अमीनपुर में भी स्वच्छता की हकीकत का निरीक्षण किया। इस अवसर पर पंचायत सचिव सौम्या चौधरी, ग्राम प्रधान और रोजगार सेवक गण उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...