रामपुर, नवम्बर 11 -- विश्व शांति मिशन के राष्ट्रीयध्यक्ष फाजिल हुसैन ने जिलाधिकारी को ज्ञापन प्रेषित कर ग्रामीण क्षेत्रों की साफ-सफाई व्यवस्था दुरुस्त कराने की मांग की। सोमवार को जिलाधिकारी को प्रेषित ज्ञापन में कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में साफ-सफाई व्यवस्था का बुरा हाल है। जिसके कारण ग्रामीणों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। साथ ही सरकार द्वारा चलाई जा रही स्वच्छता कार्यक्रम की सफलता लापरवाह सफाई कर्मियों के द्वारा उसे विफल किया जा रहा है। ऐसे सफाई कर्मियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ कार्रवाई करें। इसके अलावा उन्होंने डीएम से अनुरोध करते हुए कहा कि वह स्वयं समय-समय पर ग्रामीण क्षेत्रों में औचक निरीक्षण कर साफ-सफाई व्यवस्था का जायजा भी लें। ताकि व्यवस्था में ढिलाई ने बरती जा सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...