भदोही, दिसम्बर 9 -- सुरियावां, हिन्दुस्तान संवाद। नए साल में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तारीखों का ऐलान हो सकता है। इसे लेकर अभी से अफसरों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। ग्राम विकास अधिकारियों, प्रधानों को खंड विकास अधिकारी ने पत्र जारी करके कार्यों को हर हाल में जल्द पूरा कराने का निर्देश दिया। ऐसा ना करने पर खातों को बंद कर दिया जाएगा। बता दें कि गत माह ही मतदाता सूचि का काम पूरा कर लिया गया है। आगामी साल अप्रैल माह तक पंचायत चुनाव होने की उम्मीदें हैं। ऐसे में जिला पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं ग्राम पंचायत सदस्य पद पर ताल ठोंकने वालों ने प्रचार-प्रसार करना शुरू कर दिया है। सभी को सीटों के आरक्षण का इंतजार है। उसके बाद जी जान से लोग जुट जाएंगे। उधर, गांवों में अभी भी बहुत से विकास कार्य अधूरे पड़े हैं। जिन्हें पूरा...