भागलपुर, मई 6 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। भागलपुर में चल रहे खेलो इंडिया यूथ गेम्स जैसी राष्ट्रीय खेल प्रतियोगिता से ग्रामीण क्षेत्रों में भी खेल को बढ़ावा मिलने की पूरी संभावना है। इससे गांवों के बच्चों में भी खेल के प्रति ललक तो देखी जा रही है, साथ ही उनकी मां भी चाहती है कि उनके बच्चे भी खेल की दुनिया में आगे बढ़े और नाम कमाएं। इससे अपने गांव के साथ-साथ भागलपुर का भी नाम होगा। महिलाएं अब गांव में खेल के लिए बुनियादी सुविधाओं का विकास चाहती हैं। इसकी गूंज महिला संवाद कार्यक्रमों में भी दिख रही है। नारायणपुर प्रखंड अंतर्गत रायपुर पंचायत के कुसहा गांव में आयोजित महिला संवाद कार्यक्रम में नीतू देवी ने कहा कि सभी गांवों तक सड़कें पहुंच गई हैं। बिजली आ गई और हर टोले में स्कूल है। स्कूल में अब शिक्षक भी हैं, जहां हमारे बच्चे पढ़ने जाते हैं। ल...