गोपालगंज, दिसम्बर 19 -- पंचदेवरी, एक संवाददाता। कड़ाके की ठंड और शीतलहर के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए पंचदेवरी प्रखंड की मझवलिया एवं सिकटिया पंचायतों के गांवों में कंबल वितरण कार्यक्रम चलाया गया। इस दौरान प्रखंड विकास पदाधिकारी आयुष राज आलोक ने स्वयं मौके पर पहुंचकर जरूरतमंद, असहाय, वृद्ध एवं गरीब लोगों के बीच कंबलों का वितरण किया। बीडीओ आयुष राज आलोक ने बताया कि राज्य सरकार के निर्देशानुसार शीतलहर से बचाव के लिए प्रखंड क्षेत्र में लगातार राहत कार्य किए जा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...