गाजीपुर, अगस्त 6 -- गाजीपुर (देवकली)। गंगा के तटवर्ती क्षेत्र चकेरी उपरवार, देवचंदपुर, सुनेसरपट्टी, होलीपुर, रावल, फुलवारी, मीरपुर तिरवाह, रामपुर माझां, मंझरियां, दुवैठा, छपरा मठखन्ना आदि समीपवर्ती गांवों में गंगा का पानी फैलने से फसलें डूब रही है। गंगा के किनारे सब्जी की फसले डूब गयी। रावल, फुलवारी, सुनेसरपट्टी, मीरपुर तिरवाह गांव के समीप गंगा का पानी रावल मोङ वाया चोचकपुर मार्ग के समीप पहुंचकर पुलियां के सहारे सड़क क्रास करने लगा है। जिससे गांव के लोग परेशान है। दूसरी तरफ गंगा का पानी चकेरी उपरवार ग्राम के समीप चकेरी धाम मंदिर चहरदिवारी से टकरा कर चक्कर काट रहा है जिससे चहारदिवारी गिरने की संभावना है। गंगा का पानी बढने से सहायक गांगी नदी का पानी देवकली, पहाड़पुर, तरांव, सोन्हुली, नैसारा, बासुचक, महमूदपुर आदि गांवों में फैलने से किनारे क...