नोएडा, दिसम्बर 7 -- ग्रेटर नोएडा। जिले के 244 गांवों में पंचायत चुनाव की मांग तेज हो गई है। रविवार को ग्रेटर नोएडा के औरंगपुर अट्टा गांव में राष्ट्रीय देहात मोर्चा द्वारा विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया,जिसमें दर्जनभर से अधिक गांवों के लोग शामिल हुए। गजराज सिंह नागर के आवास पर हुई गोष्ठी की अध्यक्षता सतबीर बाबा ने की। लोगों ने कहना है कि गांवों से जुड़ी समस्या उठाने वाला कोई जनप्रतिनिधि नहीं है। संगठन के अध्यक्ष संजय भाटी ने कहा कि ग्राम पंचायत चुनाव को शीघ्र बहाल किया जाना चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...