नोएडा, सितम्बर 7 -- नोएडा। सेक्टर-128 स्थित असगरपुर जागीर गांव में रविवार को राष्ट्रीय देहात मोर्चा ने पंकज अवाना के आवास पर विचार गोष्ठी की। इसमें जिले के 244 गांव में पंचायत चुनाव कराने की मांग की गई। संगठन अध्यक्ष संजय भाटी ने कहा कि त्रिस्तरीय संवैधानिक चुनाव की व्यवस्था में स्थानीय निकाय का अधिकार समाप्त कर दिया गया है। इसे बहाल किया जाना चाहिए। वहीं, पंकज अवाना ने कहा कि गांवों के विकास में सौतेला बर्ताव किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...