बिजनौर, दिसम्बर 18 -- बिजनौर। जिले में खुरपका, मुंहपका बीमारी फैल रही है। भाकियू अराजनैतिक के युवा प्रदेश अध्यक्ष दिगम्बर सिंह ने कहा कि खुरपका मुंहपका बीमारी की चपेट में आकर किसानों के पशुओं की मौत हो रही है और पशुपालन विभाग इस समस्या को लेकर गम्भीर नहीं है। पशुपालन विभाग के अधिकारी झूठे दावे कर रहे हैं शत प्रतिशत वैक्सीनेशन हो गया लेकिन ग्राउंड रिपोर्ट के मुताबिक बड़ी संख्या में ऐसे गांव सामने आए हैं जहां वैक्सीनेशन के लिए पशुपालन विभाग की टीम तो दूर वैक्सीन भी नहीं पहुंची। दिगम्बर सिंह ने कहा कि डीएम से शिकायत कर कार्रवाई की मांग की गई है। भाकियू अराजनैतिक के युवा प्रदेश अध्यक्ष दिगम्बर सिंह ने कहा कि शासन ने पशुओं को खुरपका और मुंहपका बीमारी से बचाने के लिए वैक्सीनेशन की व्यवस्था की है लेकिन इसे अधिकारियों की लापरवाही ही कहेंगे कि गांव...