सिद्धार्थ, नवम्बर 10 -- सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। सिद्धार्थ विश्वविद्यालय कपिलवस्तु के नौंवें दीक्षांत समारोह में पहुंचीं प्रदेश की राज्यपाल व कुलाधिपति आनंदीबेन पटेल ने कहा कि भारत की आत्मा ग्रामीण क्षेत्रों में बसती है। विश्वविद्यालय के छात्रों और अध्यापकों को गांवों में जाकर बच्चों, युवाओं और बुजुर्गों से संवाद स्थापित करना चाहिए और उनकी समस्याओं के समाधान की दिशा में कार्य करना चाहिए। उन्होंने कहा कि शोध तभी सार्थक है जब वह जमीन से जुड़ा हो। इसलिए शोधार्थियों को अपने विषय से संबंधित गांवों में जाकर बदलते सामाजिक, शैक्षिक और आर्थिक आयामों पर अध्ययन करना चाहिए। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने सिद्धार्थनगर को भगवान बुद्ध की तपस्थली बताते हुए कहा कि यहां के कण-कण में तप, तपस्या और करुणा व्याप्त है। उन्होंने हेलीकॉप्टर से आते समय जिले में ब...