दरभंगा, दिसम्बर 3 -- लहेरियासराय। राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने को लेकर प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकार शिव गोपाल मिश्र ने बुधवार को प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत को राज्य स्तर पर सफल बनाने का प्रयास किया जाये। इसके लिए उन्होंने सभी को ग्रामीण स्तर पर जागरूकता अभियान के जरिए प्रचार प्रसार कर लोगों को इसके लिए प्रेरित करने की बात कही। छोटे-छोटे विवादों का एक दिन में समाधान के साथ साथ लोक अदालत के फायदों को बताने का भी निर्देश दिया। वहीं, थानाध्यक्षों के साथ बैठक करते हुए लोक अदालत संबंधी नोटिस तामिले की जानकारी ली। प्रधान जिला जज श्री मिश्र ने कहा कि 13 दिसंबर की सफलता के लिए आने वाले सप्ताह में आवश्यक रूप से सभी पक्षकारों को नोटिस प्राप...