गाजीपुर, अक्टूबर 7 -- जमानियां। क्षेत्र में पिछले दिनों लगातार बारिश के कारण कर्मनाशा नदी उफान पर है, जिससे तटवर्ती गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया है। करमहरी गांव के पास यूपी-बिहार को जोड़ने वाले मार्ग पर पानी चढ़ने से आवागमन पूरी तरह ठप हो गया है, लोग नांव के सहारे आना-जाना कर रहे हैं। सिहानी और जबूरना मार्ग पर भी पानी भर जाने से दोनों गांवों का संपर्क कट गया है। केशरुआ गांव के मुख्य मार्ग पर पानी भरने से प्रशासन ने नाव की व्यवस्था की है। ग्रामीणों के अनुसार बाढ़ के कारण करीब 200 एकड़ धान की फसल डूब गई है, जिससे किसानों को भारी नुकसान हुआ है। उपजिलाधिकारी ज्योति चौरसिया ने बताया कि प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है और ग्रामीणों को हर संभव सहायता पहुंचाई जा रही है। राहत व बचाव के प्रयास जारी हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीए...