प्रयागराज, नवम्बर 19 -- प्रयागराज। बिजली विभाग के यमुनापार के अधीक्षण अभियंता लोकेश चंद्र ने बुधवार को उर्वा ब्लॉक के धोगहा, औता और चतुर्भुजपुर गांव में कैंप लगाकर ग्रामीणों को बिजली बिल राहत योजना की जानकारी दी। कैंप में पहुंचे ग्रामीणों को बताया गया कि इस बार पहली बार ब्याज के साथ मूलधन में भी छूट का प्रावधान रखा गया है, जिससे लंबे समय से बिल न जमा करने वाले उपभोक्ताओं को बड़ी राहत मिलेगी। इस मौके पर 14 उपभोक्ताओं को नए बिजली कनेक्शन जारी किए, जिन्हें तुरंत सक्रिय भी कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...