मऊ, मई 1 -- दोहरीघाट। ब्लाक क्षेत्र अंतर्गत गांवों में फैली गंदगी को दूर करने के लिए बीडीओ विवेक सिंह के निर्देश पर सफाई अभियान चलाया जा रहा है। क्षेत्र के गांवों में सफाई कर्मचारियों द्वारा गलियों, नालियों, सार्वजनिक रास्तों आदि की साफ-सफाई की जा रही है। वहीं अधिकारी गांवों में जाकर ग्रामीणों को साफ-सफाई रखने तथा कूड़े को कूड़ेदान या उचित स्थान पर फेंकने के लिए जागरूक कर रहे हैं। क्षेत्र के फरसरा खुर्द, गोंठा, सियरहि, गौरीडीह, शाहपुर, बहादुरपुर, रामपुर धनौली सहित आदि गांवों में युद्ध स्तर पर सफाई कार्य किया जा रहा है। गांवों में गंदगी का भंडारण न हो, इसके लिए सफाईकर्मियों को गांवों में सक्रिय किया गया है। गांवों में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण करने के लिए भी अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। अधिकारी गांवों का भ्रमण कर सफाई व्यवस्था का जा...