सिद्धार्थ, जून 2 -- खेसरहा। भारत का विकास तभी होगा जब गांव का विकास होगा। केंद्र और प्रदेश सरकार गांवों के विकास के लिए तत्पर है। ये बातें सांसद जगदंबिका पाल ने शनिवार देर शाम शहीद भगत मनरेगा मॉडल पार्क कलनाखोर का उद्घाटन करने के बाद कहीं। सांसद ने कहा कि केंद्र, प्रदेश सरकार लगातार गांवों का विकास कर रही है। कलनाखोर में मनरेगा मॉडल पार्क का निर्माण लगभग 45 लाख रुपये की लागत से बना है। खेसरहा ब्लॉक में बना यह पहला मॉडल पार्क है। यह पार्क गांव के विकास को नया आयाम देगा। इस मॉडल पार्क में ओपन जिम, हाई मास्क, शौचालय, बागवानी, फव्वारा, सेल्फी प्वाइंट, चित्रकारी आदि पार्क का मुख्य आकर्षक है। इस अवसर पर विधायक जय प्रताप सिंह, केशभान राय, वेंकटेश मिश्र, नगेंद्र पांडेय,छोटू सिंग, राहुल पांडेय आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीड...