बगहा, सितम्बर 8 -- बेतिया, निज संवाददाता। जिले के चयनित आदिवासी बाहुल्य गांवों में विलेज एक्शन प्लान तैयार किया जाएगा। जिससे जनजातीय समुदायों को उनके मूलभूत सुविधाओं की आवश्यकताओ को पूरा किया जा सके। उक्त बाते आयोजित आदि कर्मयोगी अभियान कार्यशाला के समापन के अवसर पर जिला कल्याण पदाधिकारी अमित भाष्कर ने कही। उन्होंने कहा कि वर्तमान में इस कार्यक्रम को जमीन पर प्रभावी रूप से लागू करना है। इसके लाभ को शत प्रतिशत लक्षित समुदाय तक पहुंचाना प्राथमिक उद्देश्य है। कर्मयोगी अभियान जनजातीय कार्य मंत्रालय भारत सरकार की प्रमुख पहल है। इसका उद्देश्य जनजातीय विकास योजनाओं का प्रभावी क्रियान्वयन सुनिश्चित करना है। अंतिम लाभार्थी तक सेवाओं को पहुंचना है। मौके पर सीडीपीओ सावित्री दास, महिला विकास निगम के जिला समन्वयक अभिषेक प्रसाद, महिला पर्यवेक्षिका आदि ...