पौड़ी, जुलाई 26 -- अपर निदेशक पशुपालन विभाग गढ़वाल मंडल डा. भूपेंद्र सिंह जंगपांगी ने पशु सेवा केंद्र कंडारा, परसुंडाखाल, खांड्यूंसैंण, सत्यखाल, पिसौली एवं देहलचौरी का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पशुपालकों को अधिक से अधिक लाभ दिलाने के लिए भ्रमण करने पर जोर दिया। उन्होंने विभागीय योजनाओं व पशुधन बीमा का व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए कृत्रिम गर्भाधान की कवरेज बढ़ाने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने सभी पशुधन प्रसार अधिकारियों को फीड ब्लाक हर समय उपलब्ध रखने व सप्ताह में एक दिन गांवों का भ्रमण कर शिविर आयोजित करते हुए पशुपालकों को अधिक से अधिक लाभ देने के निर्देश दिए। इस मौके पर पशुचिकित्साधिकारी डा. आलोक खंडूरी आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...