समस्तीपुर, मई 6 -- समस्तीपुर। सरयारंजन बचाओं पदयात्रा सिर्फ एक चुनावी मुहिम नहीं है। बल्कि यह एक जनआंदोलन है। उक्त बातें पदयात्रा के दौरान कुणाल कुमार ने कहीं। उन्होंने कहा कि पदयात्रा से हमारा गांव, हमारी मट्टी और हमारी अस्मिता को बचाने की जो मुहिम चली है। उसे लोगों का पूरा समर्थन मिल रहा है। सोमवार को इस पदयात्रा के दौरान बरबट्टा, गुरमा, बथुआ बुजूर्ग, शीतलपट्टी समेत कई गांव के लोगों से मिले। जहां स्थानीय लोगों ने पदयात्रा में शामिल लोगों का गर्मजोशी से स्वागत किया। इस दौरान महिला व पुरूषों के साथ वार्ता भी की गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...