गंगापार, अक्टूबर 3 -- गांधी व शास्त्री की जयन्ती परंपरागत ढंग से मनाई गई। इस अवसर पर तहसील मुख्यालय पर एस डी एम मेजा सुरेन्द्र प्रताप यादव ने झंडारोहण कर करमचन्द्र मोहनदास गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के कृतित्व व व्यक्तित्व का बखान किया। कहा कि गांधी ने सदैव शान्ति का पाठ पढ़ाते हुए देश का आजादी दिलाई थी। पूर्व प्रधान मंत्री लाल बहादुर शास्त्री ने आजाद भारत को तरक्की के रास्ते पर ले जाने के लिए जय जवान, जय किसान का नारा दे रखा था। दोनों महापुरूषों के विचारों से सभी को प्रेरणा लेने की आवश्कता है। इस अवसर पर प्रभारी तहसीलदार यमुना प्रसाद वर्मा, नायब तहसीलदार मेजा नंदलाल, रजिस्ट्रार कानूनगों रमाशंकर शुक्ल, नायब लालतारा राम अवध शाह सहित तहसील कर्मी उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्व...