पटना, फरवरी 12 -- हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा की ओर से 28 फरवरी को गांधी मैदान में दलित समागम आयोजित किया जाएगा। बुधवार को पार्टी कार्यालय पर आयोजित बैठक में इसकी तैयारियों की समीक्षा की गई। इससे पहले पार्टी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने रविदास जयंती के अवसर पर उन्हें फूल मालाओं से पुष्पांजलि अर्पित कर उन्हें याद किया गया। उनके द्वारा बताए हुए रास्ते पर चलने का संकल्प भी लिया। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. संतोष कुमार सुमन ने कहा कि पार्टी पहले से बहुत मजबूत हो चुकी है। इसको और मजबूती देने की जरूरत है। प्रदेश अध्यक्ष अनिल कुमार ने कहा कि एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन के दौरान सभी जिलों में कार्यकर्ताओं का उत्साह देखने को मिल रहा है। मुख्य प्रवक्ता श्याम सुंदर शरण ने बताया कि 28 फरवरी को राज्य के सभी जिलों से लोग गांधी मैदान आएंगे। बैठक में सि...