हजारीबाग, जून 21 -- हजारीबाग, हमारे प्रतिनिधि। मेरा युवा भारत एवं नेहरू युवा केंद्र हज़ारीबाग के संयुक्त तत्वावधान में गांधी मैदान में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर एक भव्य योग कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला युवा अधिकारी रुद्र शेखर ने किया। उन्होंने युवाओं को योग को जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाने का संदेश दिया और इसके शारीरिक व मानसिक लाभ पर प्रकाश डाला। प्रशिक्षक रोहित सहाय ने उपस्थित सैकड़ों प्रतिभागियों को विभिन्न योगासनों, प्राणायाम और ध्यान अभ्यासों का प्रशिक्षण दिया। उन्होंने बताया कि योग न केवल शरीर को स्वस्थ रखने का माध्यम है, बल्कि यह मन की शांति और आंतरिक ऊर्जा को जागृत करने का मार्ग भी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...