सिमडेगा, मई 29 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। शहर के गांधी मैदान में मेगा ट्रेड फेयर का उदघाटन विधायक प्रतिनिधि संतोष सिंह और थाना प्रभारी विनोद कुमार पासवान ने संयुक्त रुप से फीता काटकर किया। मेला के संचालक हितेश पाठक ने बताया कि शिल्प व्यापार मेला में भारत वर्ष के हस्त शिल्पकारों द्वारा 15 से 20 राज्यों द्वारा 60 से 70 स्टॉल लगाए गए है। जिसमे उत्तर प्रदेश मेरठ के खादी के कपड़े सहारनपुर गिफ्ट आईटम एवं फर्नीचर पानीपत का पर्दा किचन वैयर कोलकाता हैंडलूम के कपड़े बनारसी साड़ी भागलपुर सूट ड्रेस मैटेरियल राजस्थानी अचार उत्तर प्रदेश भदोई का कारपेट डॉर्मेट कालीन लेडीज पर्स लुधियाना कॉटन सॉक्स ज्वाला खादी ग्रामोउद्योग क़ी दवाईयां उपलब्ध है। इसके अलावा खुर्जा क़ी क्रॉकरी ब्रांडेड पेंट सर्ट बॉम्बे बाजार क़ी लेडीज चप्पल फिरोजाबाद कांच क़ी चूड़ियाँ जयपुर माउथ फ...