बिजनौर, जून 2 -- मदनलाल स्पोट्र्स स्टेडियम पर अंडर-14 क्रिकेट टूनामेंट ऑपरेशन सिंदूर क्रिकेट लीग का शुभारम्भ हुआ जो कि भारतीय सेना और सशस्त्र बलों को समर्पित है। गांधी मार्केट एकादश टीम ने सुखदेव-11 की टीम को मैच हराया। रविवार को ऑपरेशन सिंदूर क्रिकेट लीग टूर्नामेंट का उद्घाटन मुख्य अतिथि वरिष्ठ क्रिकेटर मानव सचदेवा, वॉलीबॉल कोच अजीत चौधरी व मदनलाल ने संयुक्त रूप से फीता काटकर और खिलाड़ियों से परिचय लेकर किया। टूर्नामेंट का पहला मैच गांधी मार्केट एकादश टीम और सुखदेव-11 के बीच खेला गया। टॉस सुखदेव -11 ने जीता और पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया। जिसमें पहले खेलते हुए सुखदेव-11 टीम ने निर्धारित 10 ओवरों में 115 रन बनाए । जिसमें यश ने 15 रन व लक्ष्य ने 14 रनों का योगदान दिया। गांधी मार्केट एकादश की टीम में गेंदबाजी करते हुए शिवांश ,हरियांश,लक्ष्...