हापुड़, अक्टूबर 8 -- गांधी बाजार में बुधवार दोपहर को आधा घंटे से अधिक जाम की समस्या बनी रही। मौके पर मौजूद पुलिस कर्मियों को कड़ी मशक्कत का सामना करना पड़ा। बुधवार दोपहर गांधी बाजार में वाहनों का करीब आधा किलोमीटर लंबा जाम लग गया। जाम में फंसे लोगों का कहना था कि फ्लाई ओवर पर वाहन खड़ा करके चले जाते है। जिससे आवागमन करने में परेशानी होती है। उन्होंने कहा कि सुबह निरीक्षक सुधीर और वरिष्ठ उपनिरीक्षक इजहारुल इस्लाम ने मौके पर खड़े होकर वाहनों को जाम से निकालकर गंतव्य की ओर भेजा गया था। इसके बाद दोपहर को फिर से जाम लग गया, लेकिन जाम खुलवाने के लिए दो पुलिसकर्मी कड़ी मशक्कत से जाम खुलवा रहे थे। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक पटनीश कुमार ने बताया कि स्कूल की छुट्टी होने के बाद वाहनों का दवाब बढ़ जाने के कारण जाम की समस्या हो गई। पुलिस ने तत्परता से ज...