हापुड़, अक्टूबर 13 -- नगर के गांधी बाजार में सोमवार को दिनभर वाहनों का जाम लगा रहा। इस दौरान लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। जाम लगने की दशा में पुलिसकर्मी भी मौजूद नहीं थे। स्थानीय लोगों का कहना है कि पूर्व में नगर पालिका ने गांधी बाजार में लगने वाले जाम को समाप्त करने के लिए प्लान भी बनाया था, लेकिन पालिका का प्लान धरातल पर नहीं उतरा है। जिसके कारण प्रतिदिन बाजार में जाम की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। दीवाली पर्व का त्योहार नजदीक आ गया है। बाजारों में खरीदारों की भीड़ आने लगी है। ऐसे में जाम लोगों को परेशान कर रहा है। उन्होंने कहा कि जाम लगने की दशा में पुलिसकर्मी भी नदारद दिखाई दिए। नगर पालिका जल्द से जल्द प्लान को धरातल पर उतार कर नगर के लोगों को राहत देने का काम करे। वहीं ईरिक्शा का रुट निर्धारित करे। जिससे उनकी बाजार में प...