बागपत, मई 18 -- गांधी प्याऊ पर आज सजेगा श्रीश्याम दरबार खेकड़ा। कस्बे के गांधी प्याउ पर रविवार शाम श्याम वंदना महोत्सव का आयोजन होगा। देशभर के प्रसिद्ध कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे। आयोजक समिति के जितेन्द्र सिंघल, विपुल गुप्ता आदि ने बताया कि मंदिर सनातन धर्म ठाकुरद्वारा में पांच दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के अंतिम दिन गांधी प्याउ स्थल पर धर्म की बयार बहेगी। भजन गायक जयपुर से संजय पारिख, दिल्ली से अतुल बावरा, वीरेन्द्र सितारा और उत्तराखंड से चन्द्रमोहन नेगी जैसे बडे कलाकार संगीत की तान को छेडेगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...