देहरादून, जून 18 -- अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर दून योग पीठ देहरादून द्वारा योग भूमि उत्तराखंड के संकल्प के साथ बुधवार को गांधी पार्क में योगाचार्य डॉ. बिपिन जोशी के सानिध्य में विशेष योग जागरूकता शिविर का आयोजन किया। शिविर में योग शिक्षक विनय प्रकाश, योगाचार्य अंबिका उनियाल ने योग आसनों के साथ-साथ प्राणायाम और ध्यान का अभ्यास कराया। योगाचार्य बिपिन जोशी ने बताया कि गुरुवार से 21 जून तक गांधी पार्क में योग शिविर का समय प्रातः 5:30 बजे कर दिया गया है। गुरुवार को सायं 4 बजे दून योग पीठ टपकेश्वर मंदिर मुख्य शाखा में ग्यारहवें अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर योग क्षेत्र में सराहनीय कार्य कर रहे 11 योगाचार्यों/ योग शिक्षकों/ योग छात्रों को योग श्री सम्मान प्रदान किया जाएगा। योग साधक भी सम्मानित किए जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...