सुल्तानपुर, मई 28 -- गोसाईगंज। गोसाईगंज पुलिस ने महात्मा गांधी व विशेष समुदाय के ऊपर अभद्र टिप्पणी करने के मामले में दो के ऊपर केस दर्ज किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद की है। पुलिस ने अभद्र टिप्पणी करने वाले आरोपी को हिरासत में लिया है। मंगलवार शाम को थाना क्षेत्र इटकौली निवासी राजेन्द्र कुमार शर्मा उर्फ राजू शर्मा का एक वीडियो व्हाट्सएप ग्रुपों पर वायरल होने लगा। वायरल वीडियो में राजू शर्मा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को भद्दी-भद्दी गालियां दे रहा था और विशेष समुदाय पर अभद्र टिप्पणी कर रहा था। वीडियो वायरल होने के बाद गोसाईगंज पुलिस हरकत में आई। रात को ही आरोपी को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। टांटियानगर चौकी इंचार्ज गुलाबचंद्र पाल ने अभद्र टिप्पणी करने वाले और वीडियो बनाकर प्रसारित करने वाले के खिलाफ ग...