संभल, जनवरी 30 -- शांतिदेवी कन्या इंटर कॉलेज में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। प्रधानाचार्य सोमेश पाठक ने कहा कि महात्मा गांधी का बलिदान देश कभी नहीं भुला सकता। उन्होंने सत्य और अहिंसा के मार्ग पर चलकर स्वतंत्रता संग्राम को नई दिशा दी। कार्यक्रम में शिक्षिका संगीता शर्मा, डोली, नुसरत जहां, फरहत जहां, प्रेरणा समेत कई अन्य शिक्षक और छात्राएं उपस्थित रहीं। आरआर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जिजोड़ा डांडा में भी महात्मा गांधी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य संजय शर्मा सहित चित्रा शर्मा, नेत्रपाल सिंह, योगेंद्र कुमार और अन्य शिक्षकों एवं विद्यार्थियों ने गांधी जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...