गाजीपुर, अक्टूबर 1 -- खानपुर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती से एक दिन पूर्व बुधवार को क्षेत्र के सिधौना गांव में युवाओं ने श्रमदान कर स्वच्छता अभियान चलाकर बापू को श्रद्धांजलि अर्पित की। स्वच्छता अभियान के तहत मंदिरों व सार्वजनिक स्थलों की साफ-सफाई की गई। आयोजक अनिमेष कुमार मिश्र ने कहा कि स्वच्छता महात्मा गांधी के सपनों का भारत बनाने की दिशा में सबसे पहला कदम है। इस दौरान लोगों को अपने आसपास स्वच्छता रखने और दूसरों को भी स्वच्छता के प्रति प्रेरित करने की शपथ दिलाई गई। विशाल यादव, अमित मिश्र,सुनीत, मानेंद्र, शुभम यादव, उत्कर्ष, राज, विवेक कुमार आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...