भागलपुर, अगस्त 18 -- भागलपुर, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। गांधी शांति प्रतिष्ठान केंद्र की ओर से स्कूल स्तर पर आयोजित होने वाली गांधी जयंती प्रतियोगिता 2025 की तैयारी को लेकर रविवार को आयोजन समिति की बैठक प्रकाश चंद्र गुप्ता की अध्यक्षता में हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि प्रतियोगिता का आयोजन 8 सितंबर से 12 सितंबर तक किया जाएगा। प्रतियोगिता के लिए आयोजन समिति का गठन किया गया, जिसमें राजकुमार, डॉ. सुनील अग्रवाल, डॉ. उमेश प्रसाद नीरज, डॉ. डीएन चौधरी, सुभाष कुमार प्रसाद, दाउद अली अजीज, अनीता शर्मा और संजय कुमार को शामिल किया गया है। मौके पर अरविंद कुमार राम, राजकुमार, अनीता शर्मा, वीणा सिन्हा, मो. महबूब आलम, वासुदेव भाई, संजय कुमार, सुभाष कुमार प्रसाद, मो. शहबाज, दाउद अली अजीज, तनवीर हसन, डॉ. जयंत जलद आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...