जमशेदपुर, अक्टूबर 3 -- गांधी जयंती के अवसर पर "अकिल आखड़ा" के तत्वावधान में आज गैंताडीह, करनडीह स्थित एस.एस. हाई स्कूल मैदान में 41वां एकदिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया। फुटबॉल टूर्नामेंट का उद्घाटन आंखड़ा के अध्यक्ष दिल बहादुर ने क्लब का ध्वजारोहण कर एवं फीता काटकर किया। मुख्य अतिथि संजीब सरदार, विधायक (पोटका विधानसभा, झारखंड) ने अपने संबोधन में कहा कि "गांधी जी का जीवन सत्य, अहिंसा और सामाजिक एकता का प्रतीक है। युवाओं को उनके आदर्शों से प्रेरणा लेकर समाज निर्माण में योगदान देना चाहिए।" उन्होंने कहा कि "अकिल आखड़ा लगातार खेल और सांस्कृतिक गतिविधियों के माध्यम से समाज को जोड़ने का कार्य कर रहा है, यह सराहनीय प्रयास है।" विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित सरस्वती टुडू, मुखिया, दक्षिण करनडीह ने कहा कि ...