प्रयागराज, सितम्बर 26 -- प्रयागराज, संवाददाता। गांधी जयंती पर 2 अक्तूबर को सुबह 9 बजे से दोपहर एक बजे तक रोटरी क्लब ऑफ इलाहाबाद अकेडमिया की ओर से मुफ्त विशाल स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा। यह शिविर रोटेरियन डॉ. सैयद नाजिम अहमद के मेडिकल स्पेशियलिटी क्लीनिक, पूरे मनोहर दास, अकबरपुर में लगेगा। कैंप में ब्लड शुगर, ईसीजी, फेफड़े की जांच , लीवर फाइब्रोस्कैन, हड्डी की जांच, समेत सभी तरह की चिकित्सा जांच और परामर्श निःशुल्क उपलब्ध कराए जाएंगे। साथ ही आवश्यक दवाएं भी फ्री दी जाएंगी। आयोजन में केयर फॉर लाइफ एनजीओ का सहयोग रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...