जहानाबाद, अक्टूबर 3 -- अरवल, निज प्रतिनिधि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के अवसर पर अरवल जिले में श्रद्धा और सम्मान के साथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी कुमार गौरव के नेतृत्व में समाहरणालय परिसर एवं गांधी मैदान स्थित गांधी मूर्ति पर माल्यार्पण कर राष्ट्रपिता को श्रद्धा-सुमन अर्पित किए गए। जिला पदाधिकारी ने गांधीजी के आदर्श अहिंसा परमो धर्म: को जीवन में उतारने एवं समाज में शांति और सद्भाव बनाए रखने का एवं राष्ट्रपिता के व्यक्तित्व एवं कृतित्व को आत्मसात करने का संकल्प भी लिया। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक डॉ. इनामुल हक, अपर समाहर्ता झ्र सईदा खातुन, जिला पंचायती राज पदाधिकारी विनोद कुमार, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी माला कुमारी, अनुमंडल पदाधिकारी संजीव कुमार, प्रभारी पदाधिकारी (सामान्य शाखा) सुनैना कुमारी,...