गोरखपुर, सितम्बर 12 -- गोरखपुर, निज संवाददाता कलेक्ट्रट सभागार में शुक्रवार को आयोजित बैठक में जिलाधिकारी दीपक मीणा ने दो अक्टूबर महात्मा गांधी जयंती एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयन्ती मनाने की तैयारियों के बारे में निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि 2 अक्टूबर को मानव श्रृंखला भी बनाई जाए। मानव श्रृंखला के लिए अपर जिलाधिकारी को नोडल अधिकारी नामित किया जाए। उन्होंने कहा कि गांधी जयंती एवं लाल बहादुर शास्त्री की जयंती को साथ मनाने के लिए सभी विभाग भी अपनी कार्ययोजना बनाकर 15 सितम्बर तक प्रस्तुत करें। उन्होंने कहा कि नोडल अधिकारी ही बैठक में आए,ताकि दिए गए आदेश का क्रियान्वन किया जा सके। बैठक में सिटी मजिस्ट्रेट उत्कर्ष श्रीवास्तव, एसडीएम सदर दीपक गुप्ता, बीएसए रामेंद्र सिंह, डीपीआरओ नीलेश प्रताप सिंह सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे

हिंदी हिन्दु...