सहारनपुर, अक्टूबर 2 -- सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत क्षेत्रीय खेल कार्यालय सहारनपुर द्वारा गुरुवार को गांधी जयंती पर पुरुष पांच किमी एवं महिला तीन किमी पैदल चाल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ सिटी मजिस्ट्रेट कुलदीप सिंह ने किया। महिला वर्ग में रानी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि अंशु, वैष्णवी, अंजली, आरती सहित अन्य खिलाड़ी सम्मानित हुईं। पुरुष वर्ग में अंकुर कुमार कश्यप पहले, अंकुश गौतम दूसरे और प्रशांत तीसरे स्थान पर रहे। आरएसओ राहुल चोपड़ा ने ध्वजारोहण कर महात्मा गांधी, शास्त्री व डॉ. भीमराव अंबेडकर को श्रद्धांजलि दी। प्रतियोगिता में निर्णायक के रूप में प्रवीन कुमार, बृजेश कुमार, धर्मेंद्र प्रताप, प्रदीप शर्मा शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...