बदायूं, अक्टूबर 3 -- गांधी जयंती के अवसर पर एसएसपी डॉ.बृजेश कुमार सिंह ने पुलिस लाइन में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी व पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री के चित्रों पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित किए। इसके बाद अन्य पुलिस अधिकारियों व कर्मचारियों ने दोनों महापुरुषों को पुष्पाजंलि अर्पित की। इसके अलावा सभी सर्किलों पर सीओ,थाना प्रभारी द्वारा अपने-अपने थाना पर दोनों महापुरुषों की जयंती मनाई गई। बाद में एसएसपी द्वारा सभी पुलिसकर्मियों को शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर एसपी देहात डॉ.ह्रदयेश कठेरिया,सीओ लाइन डॉ.देवेंद्र कुमार,प्रतिसार निरीक्षक इंद्रजीत सिहं आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...