गोरखपुर, सितम्बर 15 -- गोरखपुर, हिटी। उत्तर प्रदेश में कांग्रेस ने जमीनी स्तर पर संगठन को मजबूती देने के लिए बूथ स्तर पर कमेटियों के गठन पर जोर है। पार्टी का लक्ष्य है कि 02 अक्तूबर गांधी जयंती तक सभी बूथ स्तर की कमेटियां गठित कर ली जाएं। ताकि आगामी पंचायत चुनावों और विधानसभा चुनाव में पार्टी पूरी तैयारी के साथ अपने दम पर मैदान में उतर सके। यह निर्देश रविवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव एवं उत्तर प्रदेश प्रभारी सत्यनारायण पटेल ने पूर्वी उत्तर प्रदेश के 12 जनपदों की संगठन सृजन अभियान की समीक्षा बैठक में दिया। पूर्व सांसद कमांडो कमल किशोर के आवास पर हुई बैठक में सत्यनारायण पटेल ने कहा कि पांच-स्तरीय संगठनात्मक ढांचा जिला, महानगर, ब्लाक, मंडल और बूथ में बूथ कमेटियां सबसे अहम कड़ी होंगी। बूथ स्तरीय कमेटी में अध्यक्ष समेत 11 सदस्य होंगे। इनका...