गंगापार, अक्टूबर 28 -- कोरांव, हिन्दुस्तान संवाद। चार दिवसीय छठ पूजा का समापन मंगलवार सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ व्रती महिलाओं और पुरुषो ने अपना व्रत खत्म करने के साथ हो गया। महिला पुरुषों ने प्रात: 4 बजे उठकर नहाने धोने के बाद पूजा सामग्री दौरा और सूप में भरकर व्रती पुरुषों के साथ पूजा घाटों पर पहुंची और बहते जल में खड़े होकर उगते सूर्य को अर्घ्य दिया। इस अवसर पर कोरांव के गांधी चौराहा, अटल सरोवर और तरांव मंडी के पास के पूजा स्थलो के साथ-साथ विभिन्न गांवो के छठ पूजा आस्थावानों ने यथासंभव देवी मा को पूजा सामग्री अर्पण किया। छठ पूजा की तैयारिया लगभग एक महीने से अधिक समय से चल रही थी। विशेषकर कोरांव टाउन में चेयरमैन ओमप्रकाश केसरी और उनके सहयोगी सभासद पूरे तन-मन के साथ लगे रहे। खुद चेयरमैन खड़े होकर घाटों की भव्यता और सुन्दर रूप ...