रामगढ़, मार्च 8 -- रामगढ़, शहर प्रतिनिधि। गांधी चौक स्थित एमवी स्क्वायर कॉम्पलेक्स में मिनी शो शॉप खुला। इसमें बतौर मुख्य अतिथि पेयजल एवं स्वच्छता मंत्री झारखंड सरकार योगेंद्र प्रसाद महतो शामिल हुए। वहीं विशिष्ट अतिथि के रुप में गोमिया की पूर्व विधायक बबीता देवी उपस्थित थीं। अतिथियों ने संयुक्त रुप से फीता काटकर शॉप का उदघाटन किया। मुख्य अतिथि मंत्री ने कहा कि रामगढ में इंटरनेशनल ब्रांड का खुलना नया विकल्प है। मिनी शो फ्रेंचाइजी की शाखा पूरे देश में है। संचालक ममता बसंत ने बताया कि इस शॉप में होम अपलायनसेंज, ट्रेवल एपलायनसेंज, परफ्युम, बोतल, नेक पीलो, सन ग्लास, कैप, स्कीन केयर, हेयर ब्रश, फेश वाश, स्टोरेज बॉक्स आदि सामान उपलब्ध है। मौके पर ज्योत्सना बसंत, ममता बसंत, मिलन बसंत, सोनल बसंत, मेहूल बसंत, भूमिका बसंत, विशाल बसंत, दीपा वढेरा, अन...