मोतिहारी, जनवरी 14 -- मोतिहारी शहर के गांधी चौक पर शौचालय की काफीआवश्यकता है। किसी घर की बहू-बेटियां व चौक पर रह रहे दुकानदारों को शौचालय के अभाव में बेहद शर्मनाक स्थिति झेलनी पड़ती है। महिलाएं जब किसी दुकानदार से शौचालय के बारे में पूछती हैं तो उनकी परेशानी का पता चलता है। देव नारायण गुप्ता का कहना है कि उनकी दुकानदारी है। ऐसी समस्याओं से हर रोज लोग झेलते हैं। दुकानदारों को जब जरुरत पड़ती है तो वे लोग डेरा पर चले जाते हैं लेकिन कोई ग्राहक पूछता है तो शर्म से सिर झुक जाता है। नगर निगम व जिला प्रशासन की पूरी व्यवस्था चौपट है। उपेन्द्र पटेल ने कहा कि फरवरी में मैट्रिक व इंटर की परीक्षा है। एक तो शहर में रहनेवाले लोग ऐसे ही शौचालय की कमी से जूझ रहे हैं उसमें परीक्षा के दौरान दस से पन्द्रह हजार अतिरिक्त लोगों का दबाव बढ़ जाता है। वे शौचालय की...