देवघर, फरवरी 8 -- मधुपुर प्रतिनिधि शहर के हृदय स्थल गांधी चौक और सरदार पटेल चौक के पास सार्वजनिक शौचालय बदहाली का दंश झेल रहा है। सार्वजनिक शौचालय की नियमित सफाई नहीं होने के कारण आसपास के दुकानदार और राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। राहगीरों और दुकानदारों को खुले में शौच करने को विवश होना पड़ रहा है। नगर परिषद द्वारा साफ- सफाई के तमाम दावे यहां खोखले साबित हो रहे हैं। स्थानीय नागरिक महानंद और जावेद इस्लाम ने कहा कि गांधी चौक पर प्रतिदिन हजारों लोग आते जाते हैं। यदि किसी को शौच लग जाए तो भारी परेशानी हो जाती है। दुकानदारों का कहना है कि नगर परिषद द्वारा सार्वजनिक शौचालय की साफ-सफाई नहीं की जाती है। आसपास के लोगों के सहयोग से कभी-कभार शौचालय की सफाई निजी खर्चे पर कराई जाती है। शौचालय इतना गंदा है कि आसपास संक्रामक बीमारी ...