फरीदाबाद, अगस्त 25 -- फरीदाबाद। गांधी कॉलोनी में बाल विवाह निषेध और महिला अधिकारों पर सोमवार को जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हुआ। प्रोटेक्शन व चाइल्ड मैरिज अधिकारी हेमा कौशिक ने बाल विवाह के दुष्परिणाम और उससे जुड़े कानूनों की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि यह प्रथा बच्चों के स्वास्थ्य और भविष्य को प्रभावित करती है। कार्यक्रम में महिलाओं को शिक्षा, समान अवसर और सरकारी योजनाओं के बारे में भी बताया गया। उपस्थित लोगों ने शपथ ली कि वे न बाल विवाह करेंगे और न होने देंगे। इस अवसर पर सुपरवाइजर स्मिता धीमन, रेनू चौधरी और आंगनबाड़ी कार्यकर्त्ता मौजूद रहीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...