मुजफ्फरपुर, जुलाई 14 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। आज गांधी के विचारों को बढ़ाने की जरूरत है। गांधी केवल एक नाम नहीं, बल्कि शांति, प्रेम और अहिंसा का रूप है। हम जब उससे जुड़ते हैं तो प्रेम से जुड़ते हैं। सोमवार को समाजसेवी संजीव साहू के आवास पर पहुंचे बापू के प्रपौत्र तुषार गांधी ने ये बातें कहीं। शहर के बुद्धिजीवियों, साहित्यकारों से उन्होंने मुलाकात की और खादी और गांधी पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि गांधी के रास्ते पर चलकर ही हिंसा को दूर कर सकते हैं। खादी की स्थिति खराब हो गई, जबकि इससे जोड़कर रोजगार का साधन बनाया जा सकता है। हम बड़ी कंपनी की ओर तो जा रहे हैं, मगर अपनी ही चीजों से दूर हो रहे। उपस्थित बुद्धिजीवियों शाहिद कमाल, संजीव साहू, पंकज कर्ण समेत अन्य से उन्होंने 1917 में जब पहलीबार गांधीजी मुजफ्फरपुर आए थे, उससे जुड़ी चीजों को ...