हल्द्वानी, अक्टूबर 2 -- हल्द्वानी, वरिष्ठ संवाददाता कांग्रेसियों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। स्वराज आश्रम में आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में महानगर अध्यक्ष गोविन्द सिंह बिष्ट ने कहा कि गांधी के भारत पर हावी झूठ और नफरत हावी है। उन्होंने आरोप लगाया कि वर्तमान सरकार गांधी और शास्त्री के विचारों को भूलकर नफरत और पूंजीपतियों की राजनीति को बढ़ावा दे रही है। महिला महानगर अध्यक्ष मधु सांगुड़ी ने कहा कि गांधी का भारत सभी के लिए था, लेकिन आज का भारत कुछ चुनिंदा लोगों तक सिमट गया है। कांग्रेसजनों ने शपथ ली कि वे गांधी और शास्त्री के आदर्शों की रक्षा करेंगे और अन्याय के खिलाफ संघर्ष जारी रखेंगे। इस दौरान जया कर्नाटक, राधा आर्य, हेमन्त बगड़वाल, विजय सिजवाली, नरेश अग्रवाल, ...