कौशाम्बी, जनवरी 15 -- मंझनपुर, संवाददाता। मनरेगा बचाओ महासंग्राम के तहत गुरुवार को सिराथू विधानसभा क्षेत्र के बिछौरा और चायल विधानसभा क्षेत्र के मितवापुर कांग्रेसियों ने चौपाल लगाई। पार्टी जिलाध्यक्ष गौरव पांडेय ने कहा कि महात्मा गांधी के नाम से भाजपा सरकार को डर लगता है। मनरेगा कार्यक्रम के को-आर्डिनेटर एवं जिला उपाध्यक्ष मो. अकरम ने कहा कि कांग्रेस पार्टी हमेशा महात्मा गांधी के विचारों और डॉक्टर भीमराव आंबेडकर द्वारा बनाए गए संविधान से चली है। चौपाल में दीपक पांडेय, सुरेंद्र शुक्ला, शहनाज अली, सचिन पांडेय, यशदान हम्माद, कफील अहमद, मशकूर अहमद आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...